पाकिस्तान सरकार देश के अलग-अलग हिस्सों में रह रहे अवैध अफगानी शरणार्थियों के खिलाफ एक्शन मोड में है। इसी क्रम में पंजाब प्रांत से पांच हजार से अधिक अफगानी नागरिकों को हिरासत में लिया गया है। इसके अलावा सुरक्षा एजेंसियां अन्य शरणार्थियों को ट्रेस करने के लिए अभियान चला रही हैं।
पाकिस्तान ने अफगान शरणार्थियों को देश से निकालने के लिए राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया है। इस राष्ट्रीय अभियान के तहत पाकिस्तान 8,000 अफगानिस्तानी शरणार्थियों को देश से निष्कासित कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि शरणार्थियों को अपनी मर्जी से देश छोड़ने के लिए अल्टीमेटम जारी किया गया है, जिसकी समय सीमा पिछले हफ्ते खत्म हो गई है, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।
पाकिस्तान सरकार की तरफ से अवैध विदेशियों को देश से बाहर निकालने के लिए अभियान तेज कर दिया गया है। इस अभियान को सितंबर 2023 से शुरू किया गया था। इस माह 1 अप्रैल से अब तक लगभग 8 हजार 115 अफगान शरणार्थियों को तोरखम बार्डर से अफगानिस्तान वापस भेज जा चुका है। पाकिस्तानी अधिकारियों के मुताबिक, इन शरणार्थियों को पाकिस्तान के अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार कर अफगान अधिकारियों को सौंप दिया गया है।
आपकी टिप्पणी